बेतिया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को पटना से ही बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड द्वारा क्रियान्वित मुख्यमंत्री समग्र शहरी विकास योजनान्तर्गत पश्चिम चम्पारण अंतर्गत 22.81 करोड़ की लागत से 23 योजनाओं का शिलान्यास ऑनलाइन माध्यम से किया. इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में एक कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम में पटना में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिंग की गयी. कार्यक्रम में विधायक राम सिंह, उमाकांत सिंह, रश्मि वर्मा, विधान पार्षद भीष्म सहनी, नगर निकायों के मुख्य पार्षद अन्य माननीय जनप्रतिनिधिगण सहित जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय, नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा सुजीत कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, सभी नगर निकाय सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है