23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामकृष्ण विवेकानंद विद्यामंदिर में हुआ छात्र परिषद का गठन

रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर बेलबाग बेतिया में आज 2025 -26 के लिए विद्यालय स्तर पर छात्र- परिषद का गठन हुआ.

बेतिया. रामकृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर बेलबाग बेतिया में आज 2025 -26 के लिए विद्यालय स्तर पर छात्र- परिषद का गठन हुआ. जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षक विवेकानंद जी, विद्यालय निदेशक डॉ एम बनिक, प्रधानाचार्य द्वय, शिक्षकगण मौजूद रहे. नवनिर्वाचित सभी वर्ग नायको, विद्यालय प्रधान नायक,विद्यालय प्रधान नायिका, कैप्टन, उप कैप्टन को अतिथि द्वारा बैच पीन देकर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. अतिथि महोदय द्वारा सभी वर्ग नायकों को उनके पद का निर्वहन संबंधी सभी नियमों को सुलभ तरीके से अनेकों उदाहरण देकर समझाया गया. उन्होंने कहा की छात्र जीवन में यह पद सहभागिता एवं नेतृत्व विकास में काफी सहायक होता है. अतः बच्चे निष्ठा, ईमानदारी पूर्वक अधैर्य के साथ अपने पद के प्रति सचेत होकर वर्ग संचालन में विद्यालय एवं शिक्षक को भरपूर सहयोग कर सकते हैं. बच्चे जीवन में कभी हार नहीं माने, हमेशा अपने मनोबल को ऊंचा रखें और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करें,तभी सफलता मिलेगी. निदेशक डॉ एम. बनिक ने कहा कि पद का सदुपयोग होने से विद्यालय का संचालन मे काफी सहूलियत होगी, जिससे छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन बेहतर होगा. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्य राधाकांत देवनाथ ने किया. इस मौके पर इंद्रजीत चक्रवर्ती, भाष्कर भौमिक एवं अन्य गणमान्य लोगों की मौजूदगी रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel