बगहा. शनिवार को कोट माई स्थान परिसर में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक की गई.जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र जयसवाल ने किया.जबकि संचालन अशोक यादव ने किया. वहीं मुख्य अतिथि में एम एलसी सह जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी एवं वाल्मीकि नगर विधायक धीरेन्द्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह रहे. मुख्य रूप से यह कार्यकर्ता सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया था.जिसे विश्व सूत्री सदस्यों एवं अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को फूल माला एवं अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया. साथ ही साथ संगठन को मजबूत बनाने को लेकर चर्चा हुई और कार्यकर्ताओं को हौसला बढ़ाने का कार्य किया गया. क्योंकि किसी भी पार्टी कार्यकर्ता ही रीढ़ की हड्डी होता है. महिला जिलाध्यक्ष प्रेमशीला गुप्ता ने नगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ जरीना खातून को मनोनीत किया है. मौके पर मुन्ना सिंह, दया शंकर सिंह,ओमप्रकाश शाही,जुगलू आलम, इजहार सिद्दीकी,संजय साहनी, छोटा चौबे,उपेन्द्र कुशवाहा,प्रभु ठाकुर ,शिवपूजन साह, नवेदिता मिश्रा, आरती देवी, शांति देवी, माला रैनियार, राजेश प्रसाद,सुरेश कुमार गुप्ता,लतीकुन्न नेशा, पूनम दुवेदी, ईश्वरी प्रसाद,संजय जयसवाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

