बेतिया. मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना से जिले में बरसाती नदियों पर पांच बड़े पुल बनाए जाएंगे. ताकि यातायात कनेक्टिविटी को बेहतर बनाया जा सके. इसकी तकनीकी अनुमोदन प्राप्त हो गई है. टेंडर की प्रक्रिया फाइनल होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा. ग्रामीण कार्य विभाग बरसात के पहले निर्माण कार्य को मूर्त रूप देने में जुटी हुई है. कार्यपालक अभियंता मुकेश कुमार एवं सहायक अभियंता संजय कुमार ने बताया कि योगापट्टी प्रखंड के सिसवा मंगलपुर पंचायत के हरहा नदी पर 12 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण किया जाएगा. वही नौतन प्रखंड के धूमनगर सोफवा टोला के समीप तिरहुत मुख्य नहर पर 8 करोड़ की लागत से जबकि दक्षिण तेलुआ पंचायत के चंद्रावत नदी पर 6 करोड़ की लागत से पुल का निर्माण होगा. वही मझौलिया प्रखंड के विशंभरपुर पंचायत अंतर्गत जगन्नाथपुर से अगरवा जाने वाली धनौती नदी पर 6 करोड़ और लाल सरैया प्रखंड के वार्ड नंबर 16 में धनौती नदी पर 6 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री ग्रामीण सेतु योजना से पुल का निर्माण होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है