हरनाटांड़. नौरंगिया थाना क्षेत्र के पटेसरा गांव निवासी आरती देवी ने थाने में आवेदन देकर अपने पट्टीदार के विरुद्ध उधार में गुटखा नहीं देने के कारण मारपीट तथा दुकान के गल्ले से पैसा निकालने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई है. उसने अपने आवेदन में लिखी है कि सोमवार की रात उसका पट्टीदार छट्ठू चौधरी उससे उधार में गुटखा मांगने आया. उधार देने से मना करने पर आरोपी उसके साथ मारपीट करने लगा. जिस दौरान पीटता देख पुत्र बचाने आया. तभी पट्टीदार द्वारा अपने घर वालों क्रमश: त्रिलोकी चौधरी, हरिशंकर चौधरी, भोला चौधरी, लाल बिहारी चौधरी, दिनेश चौधरी, समतोला देवी, फुलवंती देवी, उमरावती देवी, रिंटू चौधरी को बुलाकर पति, पुत्र और उसके साथ मारपीट करने लगे. जिस दौरान मुझे बचाने आए पुत्र के सिर पर डंडा से मार कर उसका सिर फोड़ दिया. साथ ही दुकान के गल्ले में रखे गए महिला समूह द्वारा उठाए गए 30 हजार रुपये और दुकान में बिक्री के पैसे को निकाल लिया गया. इस बाबत थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 47/25 दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई की गयी. जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. साथ ही बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

