रामनगर.
थाना क्षेत्र की एक महिला ने छेड़छाड़ की प्राथमिकी दर्ज कराई है. पीड़िता की बहन की शादी उसी के क्षेत्र में हुई है. इस कारण कई लोगों से जान-पहचान है. छह अगस्त को वह रामनगर बाजार आई थी. वापस लौटने के दौरान पुल के पास मेघवल मठिया निवासी क्यामुद्दीन मियां और जब्बार मियां ने बाइक पर बैठा लिया. धोकराहा गुमटी के समीप यूरिन के लिए उतरी तो कुछ देर बाद जब वह लौटी तो दोनों आरोपी खेत के मेड़ पर खड़े मिले. आरोप है कि उन्होंने गलत नीयत से उसे पकड़ लिया. शोर मचाने पर दोनों मौके से भाग निकले. थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गयी है और अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

