वाल्मीकिनगर.
नवनिर्वाचित विधायक द्वारा आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने के मामले में मजिस्ट्रेट द्वारा वाल्मीकिनगर थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मजिस्ट्रेट शशिकांत यादव अंचल अधिकारी पिपरासी ने अपने आवेदन में लिखा है कि शनिवार की शाम वाल्मीकिनगर विधानसभा के नवनिर्वाचित विधायक सुरेन्द्र प्रसाद कुशवाहा द्वारा विधानसभा चुनाव में चल रहे आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बिना अनुमति के जुलूस निकाल कर किया गया है. जीत के बाद विजय जुलूस निकाला गया.इ स जुलूस में सात से आठ चार चक्का गाड़ी तथा लगभग 20 से 25 की संख्या में मोटर साइकिल पर 50 से ज्यादा लोगों द्वारा बगहा से हरनाटांड,चम्पापुर होते हुए वाल्मीकिनगर के रास्ते बगहा की ओर नारा लगाते हुए.जुलूस निकला. इसकी परमिशन उनके पास नहीं थी, जो जांच में पायी गयी. थानाध्यक्ष मुकेश चंद्र कुमर ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 138/25 दर्ज करते हुए अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

