बैरिया. थाना क्षेत्र के बगही रतनपुर निमिया टोला वार्ड नंबर 9 निवासी अमेरिका चौधरी ने बैरिया थाना में आवेदन दे कर बताया है उसका पुत्र महाराज कुमार जो बाहर में रहकर मजदूरी करता था. गांव के ही महेश चौधरी के पुत्र परम चौधरी से मेरे पुत्र को दोस्ती थी. जिसका शादी 28 मई 2025 को था. इस शादी में शरीक होने के लिए महाराज कुमार को परम चौधरी ने महाराज कुमार को बुलाया था. बताया गया है कि एक साजिश के तहत 27 मई के दिन कथा मटकोर में नाच प्रोग्राम में वह शामिल होने गया. जहां नाच प्रोग्राम के दरमियान महेश चौधरी के दामाद सिंगहा निवासी सुभाष चौधरी के साथ महाराज कुमार को अनबन हो गया. अनबन के बाद मंतोष कुमार, शर्मा कुमार, महेश चौधरी, रवि कुमार, संतोष कुमार, सभी साकींन बगही रतनपुर निमिया टोला वार्ड नंबर 7 के निवासी हैं, जो मेरे पुत्र को महेश चौधरी के घर से 500 मीटर की दूरी बगीचा में ले जाकर मारपीट करने लगे. जब महाराज कुमार इसका विरोध किया तो रामजी चौधरी एवं लंगूर चौधरी ने बोले कि साले को मार दो. यह बाहर से आकर हंगामा कर रहा है. इसे एकांत में ले जाकर जान से मार दो. इसी बात पर सभी लोग मेरे पुत्र को महेश चौधरी के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर बगीचा में ले जाकर मारपीट की. जिससे उसकी मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई. थानाध्यक्ष अंजेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. अभियुक्त की गिरफ्तार के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है