लौरिया. जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय सोमवार को बेतिया जाने के क्रम में अचानक करीब चार बजे प्रखंड कार्यालय पहुंच गए. पुराने प्रखंड कार्यालय के पास गाड़ी रोककर सीधे नगर पंचायत कार्यालय चले गए. वहां नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी दिनेशपुरी और प्रधान लिपिक अजय कुमार अनुपस्थित थे. डीएम श्री राय ने जब अन्य कर्मियों से जानकारी ली कि ये कहां हैं तो किसी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया. इसके बाद वे रजिस्टर देखे और कार्यालय परिसर में पड़े अधिकाधिक मात्रा में डस्टबीन को देखकर काफी नाराजगी व्यक्त करते हुए पूछा कि यह जगह जगह लगाने के लिए है कि परिसर में रखकर शोभा बढ़ाने के लिए है. इसके बाद वे रजिस्ट्री कार्यालय का निरीक्षण किया, जहां सबरजिस्ट्रार केशव झा कार्य करते हुए मिले. डीएम ने वहां की व्यवस्था पर संतोष जताते हुए एमओ कार्यालय का निरीक्षण किया और लिपिक से कई कागजातों की जांच की. फिर वे प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया. अस्पताल में डीएम से मरीजों ने शिकायत की इसके बाद डीएम श्री राय लौरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर कई कमरों का निरीक्षण किया. चिकित्सा पदाधिकारी अनुपस्थित थे. इसके साथ ही कई चिकित्सक व कर्मी अनुपस्थित मिले. इसके बाद वे मरीजों से उनकी बीमारी और उसके इलाज में मिलने वाले दवाओं के बारे में पूछा तो मरीजों ने बताया कि कुछ दवा यहां मिलता है और कुछ बाहर से खरीदना पड़ता है. अमरीका राम ने शिकायत की कि जननी बाल सुरक्षा का 4 सालों से पैसा नहीं मिल रहा है. डीएम ने कहा कि जब 242 प्रकार की दवाएं, यहां जब मिल रही है तो बाहर की दवा क्यों लिख रहे हैं. कोई गड़बड़ी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके बाद कर्मियों द्वारा बताया गया कि अकाउंटेंट शाहनवाज चार साल से यहां नहीं आ रहा है और बेतिया में डिप्टेशन करा लिया है, जिससे सभी कार्य प्रभावित हो रहा है. डीएम ने उसी समय सिविल सर्जन से इस मामले में बात की और काफी नाराजगी व्यक्त की. डीएम के साथ एडीएम कुमार रविन्द्र, प्रशिक्षु बीडीओ अभिषेक यादव, सीओ नितेश कुमार सेठ आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है