बगहा. बरसात व बाढ़ कटाव की आशंका को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अभियंता अलर्ट मोड में बने हुए हैं. ताकि कहीं से कोई चूक ना हो जाए. जिसको लेकर गंडक नदी दबाव वाले तटबंध व रैन कट, तटबंधों पर प्रशासनिक स्तर पर एसी बैग का स्टॉक कराया जा रहा है. वही अभियंता एवं प्रशासनिक स्तर पर गार्डों की 24 निगरानी की जा रही है. उक्त जानकारी देते हुए जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता नेमीशरण ने दी. उन्होंने बताया कि जल संसाधन विभाग के अधीक्षण अभियंता सियाराम पासवान के निर्देश के आलोक में शहरी क्षेत्र से लेकर ग्रामीण दबाव वाले तटबंधों पर एसी बैग का स्टॉक कराया गया है. जिसमें क्रमश: शहरी क्षेत्र में मंगलपुर से लेकर पुअर हाउस तक दबाव तटबंधों में मंगलपुर, कैलाशनगर, शास्त्रीनगर, गोड़ियापट्टी, मिर्जा टोली, रतनमाला, पुअर हाउस एवं अन्य तटबंधों में रजवटिया, अगस्तिया का रजवटिया मेला बथवरिया आदि कुल 21 तटबंधों पर एसी बैग का स्टॉक कराया गया है. साथ ही सभी अभियंताओं को निर्देशित किया गया है कि वह अपने-अपने पॉइंट पोस्ट तटबंधों पर 24 घंटे मॉनिटरिंग करते हुए तटबंध की वस्तु स्थिति से अवगत होते रहे. यदि बाढ़ कटाव जैसे किसी प्रकार की स्थिति दिखे तो विभाग को सूचना देते हुए कटाव रोधी कार्य सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. वही कार्यपालक अभियंता ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी समेत जल संसाधन विभाग के अभियंता तटबंधों के मॉनिटरिंग में 24 घंटा निगरानी करने में जुटे हुए हैं. उनके देखरेख में दबाव वाले तटबंधों पर एसी बैग भी स्टॉक कराया जा रहा है. ताकि बाढ़ कटाव जैसे प्राकृतिक आपदाओं से आम जनता को बचाव किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है