बगहा.अनुमंडल के मधुबनी प्रखंड के डीही बाजार और धनहा में अनुमंडल पदाधिकारी बगहा गौरव कुमार के आदेश पर शुक्रवार को दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया.अतिक्रमण हटाने का कार्य अंचलाधिकारी नंदलाल राम और थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती के नेतृत्व में किया गया.मधुबनी प्रखंड के अधिकांश चौक- चौराहों और सार्वजनिक क्षेत्रों में ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन से कई बार गुहार लगाई जाती है .लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होता है. सीओ नंदलाल राम ने बताया कि डीही गांव निवासी जोखन कुशवाहा ने बगहा एसडीएम कोर्ट में डीही चौक पर अतिक्रमण करने को लेकर याचिका दायर किया गया था.जिसके आलोक में एसडीएम ने अतिक्रमण हटाने के लिए आदेश दिया था .आदेश के आलोक में चौक से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया पूर्ण किया गया है .अंचल अधिकारी मधुबनी नंदलाल राम एवं धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर अतिक्रमण को हटाया गया. करीब दो दर्जन दुकानदारों द्वारा सरकारी जमीन पर गुमटी एव फुसनुमा दुकान घर आदि बनाकर अतिक्रमण किया गया था .जिसके कारण प्रतिदिन इस चौक पर आए दिन दुर्घटना होती रहती थी. वही सड़क के पटरी पर पिचिंग का कार्य भी बाधित हो रहा था .तीन दर्जन दुकानदार हुए बेरोजगार. मछली भूंजा के नाम से मशहूर धनहा पुल पर भी दुकानदारों की रोजी-रोटी की लाले पड़ गए है. सड़क की पटरी नहीं करे अतिक्रमण नहीं तो होगी कानूनी कार्रवाई सीओ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

