–विधायक आवास पर मन की बात सूनते विधायक व भाजपा कार्यकर्ता नौतन . देश की सुरक्षा में भारतीय सेना की अहम भूमिका है. उन्हीं के बदौलत देश के नागरिक अमन चैन की नींद सो रहे हैं. मौजूदा स्थिति में आज स्वदेशी अपनाते हुए देश को आगे बढाने की जरूरत है. यह बातें रविवार को विधायक नारायण प्रसाद के आवास पर मन की बात करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने कहीं. विधायक नारायण प्रसाद के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने एकसाथ बैठकर पीएम मोदी जी की मन की बात सुनी. इस दौरान पीएम मोदी जी ने कहा कि देश नये तकनीक को विकसित करते आगे बढ़ रहा है. विधायक नारायण प्रसाद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से अपील किया कि सौभाग्य की बात है देश में नरेंद्र मोदीजी जैसे पीएम मिले हैं. उनकी मन की बात को जन जन तक पहुंचाने का काम कार्यकर्ता करें, तभी देश के लोग मन की बात को समझकर आगे बढ़ सकतें है. इस दौरान ओबीसी प्रदेश मंत्री नीरज उर्फ बबलू, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवी दयाल प्रसाद, अवधकिशोर सिंह, प्रभु साह, चन्द्रमा सिंह, संदीप कुमार, आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

