बेतिया. मनुआ पुल पीएसएस से निकलने वाली सभी सप्लाई लाइनों में शुक्रवार 18 अप्रैल को मेंटेनेंस का कार्य किया जाएगा. टाउन वन बिजली आपूर्ति प्रक्षेत्र के कनीय अभियंता मोहित कुमार ने बताया कि इसके कारण शुक्रवार को 9:00 बजे सुबह से अपराह्न करीब 4:00 तक बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी. जिसके कारण नगर के जमादार टोला,कालीबाग, किशुन बाग, संत घाट, नया टोला, कोतवाली चौक, पुरानी गुदरी, छावनी, उत्तरवारी पोखरा, हनुमंत नगर आदि मोहल्लों के उपभोक्ताओं को होने वाली परेशानी पर अभियंता श्री कुमार ने खेद जताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

