Bihar News: बिहार में बेतिया के नरकटियागंज बाजार में एक भयावह घटना घटी है, जिसने स्थानीय लोगों को सन्न कर दिया है. बेखौफ अपराधियों ने विद्युत विभाग के कार्यपालक सहायक संजीव कुमार की बर्बर तरीके से हत्या कर दी. सुबह-सुबह हुई इस वारदात ने पूरे इलाके में भय और दहशत का माहौल बना दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की तलाश में जुटी है.
चाकू और गोली से हत्या की हैरान करने वाली घटना
जानकारी के अनुसार, संजीव कुमार सोमवार की सुबह करीब 6 बजे गोपाला ब्रह्म स्थान मोहल्ले के पास टहलने निकले थे. तभी अचानक अपराधियों ने उन पर हमला कर दिया. पहले उन्हें चाकू से गोदा गया और फिर गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया.
संजीव कुमार की उम्र लगभग 35 वर्ष थी और उनका आवास घटनास्थल के पास ही था. हमले के बाद संजीव कुमार के परिवार ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें बेतिया रेफर कर दिया. लेकिन, रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों के बीच गहरी शोक की लहर दौड़ गई.
प्रारंभिक जांच में भूमि विवाद का संदेह
SDPO जयप्रकाश सिंह और थानाध्यक्ष अवनीश कुमार ने घटनास्थल का दौरा किया और मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस ने घटना के पीछे भूमि विवाद की आशंका जताई है, लेकिन इस बात की पुष्टि जांच के बाद ही होगी. घटना के बाद से पुलिस अपराधियों के पकड़े जाने को लेकर गंभीर है और सभी सुरागों पर काम कर रही है. पुलिस का कहना है कि वे हर पहलू की जांच कर रहे हैं और दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा.