वाल्मीकिनगर.
पड़ोसी देश नेपाल के नवलपरासी जिला के प्रमुख जिलाधिकारी कृष्ण प्रसाद लामसाल ने शनिवार को सुस्ता गांव पालिका के कार्यालय में जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय निवासियों के साथ बैठक कर मूलभूत समस्याओं की जानकारी प्राप्त किया. इस दौरान सुस्ता के जनप्रतिनिधियों ने जिलाधिकारी को सुस्ता में हो रही गंडक नदी के कटाव की बात को प्रमुखता से रखते हुए कहा कि अगर जल्दी ही गंडक नदी के कटान पर नियंत्रण नहीं किया गया तो सुस्ता की पहचान समाप्त हो जाएगी. सुस्ता गांव पालिका के अध्यक्ष टेक नारायण उपाध्याय ने बताया कि सुस्ता में वैसे तो अनेकों समस्या है. लेकिन सबसे जरूरी यहां के निवासियों के लिए शुद्ध पेयजल, टेलीकॉम नेटवर्क तथा गंडक नदी का कटाव है. जिस पर राज्य सरकार को ध्यान देना होगा. जिलाधिकारी ने जनप्रतिनिधियों से कहा कि नेपाल सरकार अपनी जनता को सुशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारी पहली प्राथमिकता क्षेत्र में जनता की समस्याओं से अवगत हो उसका समाधान करना है. नागरिकों के सहायता के लिए जिला में नागरिक सहायता कक्ष की स्थापना किया गया है तथा प्रत्येक दिन एक घंटा जनता के समक्ष रूबरू हो कर उनकी बातों को सुना जा रहा है तथा उनकी समस्याओं का समाधान निकाला जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

