19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : पश्चिम चंपारण में एक लाख रुपये रिश्वत लेते जिला मत्स्य पदाधिकारी गिरफ्तार, डीपीओ हिरासत में

निगरानी विभाग पटना की टीम ने सोमवार को पश्चिम चंपारण के जिला मत्स्य पदाधिकारी पियूष रंजन को एक लाख रुपया घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया.

– निगरानी ने की कार्रवाई, डीपीओ पर रिश्वत के रूपये रखने में सहयोग करने का आरोप – प्रधानमंत्री संपदा योजना में अनुदान के लिए मांगी गई थी रिश्वत – पूर्वी चंपारण के रक्सौल के रहने वाले हैं डीएफओ पियूष रंजन बेतिया . निगरानी विभाग पटना की टीम ने सोमवार को पश्चिम चंपारण के जिला मत्स्य पदाधिकारी पियूष रंजन को एक लाख रुपया घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया. यह गिरफ्तारी कोईरी टोला स्थित मत्स्य विभाग के कार्यालय से की गई. इस दौरान निगरानी ने विभाग की डीपीओ पूजा कुमारी को भी हिरासत में लिया है. डीपीओ पर घूस के पैसे जिला मत्स्य पदाधिकारी के कार्यालय चैंबर में स्थित ड्राल में रखने के लिए सहयोग करने का आरोप है. फिलहाल डीपीओ से पूछताछ और रिश्वतखोरी में इनकी भूमिका की जांच की जा रही है. टीम का नेतृत्व कर रहे निगरानी डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि प.चंपारण के बैरिया थाना क्षेत्र के पखनाहा निवासी मुराद अनवर ने निगरानी कार्यालय में शिकायत की थी. मुराद ने बताया था कि वें अपनी मां आयशा सिद्धिकी के नाम से प्रधानमंत्री संपदा योजना के तहत मध्यम आकार का आरएएस टैंक बनवा चुके हैं. इस योजना में कुल लागत 25 लाख में सरकारी अनुदान के रुप में उन्हें 10 लाख रुपया प्राप्त हो गया है. इधर मुराद ने अपनी मां के नाम पर हीं हैचरी इनपुट जीर्णोद्धार के लिए आवेदन दिया था. शिकायत की गयी कि जिला मत्स्य पदाधिकारी ने धमकी दी थी कि प्राप्त अनुदान में से एक लाख रुपया पहले दो तब आगे की योजना पास करायी जायेगी. वहीं यदि नही दोगे तो जांच कर कोई न कोई कार्रवाई करवा दी जायेगी. मुराद अनवर की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विभाग ने सअनि कृष्ण मुरारी कश्यप के माध्यम से इसका सत्यापन करवाया. जानकारी के अनुसार जिला मत्स्य पदाधिकारी पियूष रंजन पूर्वी चंपारण जिले के रक्सौल निवासी हैं. सत्यापन के बाद बिछाया गया जाल सत्यापन में आरोप को सही पाते हुए सोमवार को निगरानी विभाग ने जाल बिछाया. कार्यालय में दोपहर के करीब जिला मत्स्य पदाधिकारी पियूष रंजन पहुंचें. मुराद अनवर ने उनके मांगे गये रकम को उन्हें सौंप दिया. रुपया सौंपने के साथ ही कार्यालय कक्ष में निगरानी की टीम आ धमकी. उस समय वें रिश्वत की राशि को अपने सहयोगी कर्मी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी पूजा कुमारी के माध्यम से ड्रॉल में रखवा रहे थे. दोनों को तत्काल हिरासत में ले लिया गया. निगरानी डीएसपी ने बताया पियूष रंजन को गिरफ्तार कर टीम अपने साथ लेकर न्यायालय में उपस्थापित करायेगी. वहीं पूजा कुमारी की भूमिका की जांच की जा रही है. छापामारी टीम में निगरानी डीएसपी सदनांद मिश्र, पुलिस निरीक्षक सिकंदर मंडल, पुअनि रिषिकेश सिंह, शशिकांत, सअनि विनोद सिंह के अलावे सशस्त्र बल के जवान मौजूद थे. ————————

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel