12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah:बीस सूत्री की पहली बैठक में अंचल के लंबित आवेदनों पर हुई चर्चा

सीओ रवि प्रकाश चौधरी ने बताया कि सभी लंबित मामलों का निष्पादन किया जा रहा है.

बगहा. प्रखंड बगहा दो सभागार में प्रखंड बीस सूत्री की पहली बैठक हुई. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष रंजन यादव एवं संचालन प्रखंड के बीडीओ बीड्डू राम ने किया. वहीं मुख्य अतिथि के रूप में वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह मौजूद रहे. बैठक में सदस्यों ने अंचल के लंबित आवेदनों पर चर्चा करते हुए कहा कि परिमार्जन दाखिल खारिज के लंबित आवेदनों के कारण रैयतदारों को काफी परेशानी होती है. जिस पर सीओ रवि प्रकाश चौधरी ने बताया कि सभी लंबित मामलों का निष्पादन किया जा रहा है. इसके बाद सदस्यों ने प्रखंड स्तरीय सभी विभागों से पिछले 3 सालों के विकास संबंधित योजनाओं एवं अन्य योजना का लेखा-जोखा मांगा एवं अगली बैठक में सभी लेखा-जोखा को उपलब्ध कराने की बात कही. इसके अलावा प्रखंड में यूरिया की किल्लत पर भी चर्चा हुई एवं पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध कराने की बात कही गयी. साथ ही साथ मतदान केंद्र संख्या 60 बुनियादी विद्यालय शास्त्रीनगर के स्थानांतरण पर चर्चा हुई. सदस्यों का कहना है कि मतदान को बेवजह ढाई किलोमीटर दूर कर दिया गया. जिससे मतदाताओं को काफी परेशानी होगी. ऐसे में सदस्यों ने मतदान केंद्र को पुराने स्थान पर बनाए रखने की मांग की. बैठक में प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष बलराम मिश्रा, उप प्रमुख शत्रुघ्न उर्फ गुड्डू सिंह, मनरेगा पदाधिकारी संजीव कुमार राय, आपूर्ति पदाधिकारी प्रशांत पांडेय, जदयू के निवेदिता मिश्रा, जुगनू आलम आदि मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel