रामनगर.रामनगर प्रखंड के सोहसा पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 फुलवरिया गांव में नाला निर्माण में गंभीर अनियमितता के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को प्रखंड कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.बड़ी संख्या में ग्रामीण एकजुट हुए और जिम्मेदार पदाधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए निर्माण कार्य की जांच तथा अधूरा नाली को पूरा करने की मांग की. ग्रामीणों ने बीडीओ को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए आरोप लगाया कि पंचायत की मुखिया द्वारा नाला निर्माण में केवल खानापूर्ति की गई है.उनका कहना है कि निर्माण कार्य मानकों के अनुरूप है और न ही गुणवत्ता का ध्यान रखा गया है. आरोप है कि नाला अधूरा बनाया गया है, जिससे बारिश के दिनों में जलजमाव की समस्या बढ़ने की आशंका है. बीडीओ अजीत कुमार ने बताया कि तत्काल नाला की साफ-सफाई कराने तथा मुखिया को आगे नाले का निर्माण कराने का आदेश दिए गए है. प्रदर्शन में सन्नी कुमार, धर्मवीर सहनी, दिनेश साह समेत कई ग्रामीण शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

