मधुबनी.
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मधुआ पंचायत में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय जर्जर भवन में संचालन बंद होने को लेकर जिला परिषद प्रतिनिधि ने डीएम को आवेदन देकर विद्यालय शुरू कराने का मांग किया है. उक्त विद्यालय तीन वर्षों से बंद पड़ा है. विद्यालय बंद होने के कारण विद्यालय पोषक क्षेत्र के कोइरी टोला, सोनार पट्टी सहित बनिया टोली के बच्चों का पढ़ाई लिखाई बंद पड़ा है. जिससे बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है. जिला परिषद प्रतिनिधि जितेंद्र गुप्ता ने डीएम को दिए पत्र में लिखा है कि मधुआ पंचायत में स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय तीन वर्ष पहले संचालित होता था. लेकिन विद्यालय का भवन पूरी तरह से जर्जर हो गया है. जिसके कारण तीन वर्षों से विद्यालय बंद कर दिया गया है. विद्यालय बंद होने के कारण पंचायत के कोइरी टोला, सोनार पट्टी सहित बनिया टोली के बच्चों का पठन पाठन में काफी परेशानी हो रही है. जिससे इन बच्चों का भविष्य अंधकार में पड़ता दिख रहा है. इसकी जांच कराकर विद्यालय को शुरू करना जनहित में जरूरी है. अगर विद्यालय चालू नहीं होता है तो नन्हे-मुन्ने बच्चे पढ़ाई से दूर हो जायेंगे. यह बच्चे कल का देश के भविष्य है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

