15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bettiah : लगुनाहा-चौतरवा के मुखिया की पुत्रवधू की संदिग्ध स्थिति में मौत, ससुराल वाले घर छोड़ फरार

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव में बीती रात 23 वर्षीय शालवी देवी पति अमित शाही की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है.

चौतरवा थाना की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा अनुमंडलीय अस्पताल

मृतका के मायके वालों ने दहेज नहीं देने पर हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

बगहा.

पुलिस जिला बगहा अंतर्गत चौतरवा थाना क्षेत्र के अहिरवलिया गांव में बीती रात 23 वर्षीय शालवी देवी पति अमित शाही की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. वही इस मामले में मृतका के मायके वालों का आरोप है कि दहेज में स्कॉर्पियो गाड़ी नहीं देने को लेकर ससुराल वालों ने शालवी को प्रताड़ित कर मार डाला है. सिकटा थाना क्षेत्र के जगीरहा निवासी व बलथर पंचायत के मुखिया सह मृतका के चाचा सुनील सिंह तथा पिता अभिमन्यु सिंह ने बताया कि 27 जनवरी 2023 को शालवी की शादी लगुनाहा-चौतरवा पंचायत की वर्तमान मुखिया शैल देवी के पुत्र अमित शाही से हुई थी. शादी के बाद से ही ससुराल वालों द्वारा चार चक्का गाड़ी की मांग को लेकर शालवी को बार-बार प्रताड़ित कर रहे थे. बीच में कई बार मेरे द्वारा अहिरवलिया आकर मामले को सुलझाया गया. शालवी द्वारा बार-बार फोन पर कहा जाता था कि आप लोग गाड़ी दे दीजिये, नहीं तो ये लोग मुझे मार डालेंगे. वही दो माह पहले मैं अहिरवलिया आकर अमित शाही से खुद कहा था कि मुझे 6 माह का समय दीजिये, आप को मैं स्वयं गाड़ी दूंगा. अभी दो माह भी नहीं हुए की ससुराल वालों ने मेरी भतीजी की बड़ी बेरहमी से प्रताड़ित कर मार डाला है. मेरी भतीजी की आंख भी फुट गयी है और हाथ भी टूटा हुआ है. आशंका जताया कि तकिया से मुंह दबाकर उसकी हत्या की गयी है. मृतका से 6 माह की एक मासूम बच्ची भी है. घटना के बाद ससुराल का कोई भी व्यक्ति घर पर नहीं था. सभी लोग घर छोड़ फरार है. हम लोगों ने पुलिस को फोन किया इसके पश्चात चौतरवा थाना की पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ली है. इस बाबत चौतरवा थानाध्यक्ष राहुल कुमार सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो पाएगा. फिलहाल ससुराल या मायके पक्ष से कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलने पर अवश्य करवाई की जाएगी. पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जुटी हुई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel