बेतिया. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम धर्मेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में गुरूवार को समाहरणालय सभागार में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल संचालन के लिए सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं कोषांगों के नोडल पदाधिकारी के साथ बैठक हुई. इसमें जेंडर रेसियो/ईपी रेसियो, एसी वाइज जेंडर रेसियो, ईपी रेसियो, पोलिंग स्टेशन डिटेल्स, यंग वोटर, वीटीआर, कार्मिकों का डाटा इन्ट्री एवं सत्यापन, ट्रेनिंग प्लान, ईवीएम/वीवी पैट एफएलसी कार्य, ईवीएम/वीवी पैट स्टेटस आदि की समीक्षा की गयी. डीएम ने कहा कि निर्वाचन कार्य बेहद ही महत्वपूर्ण है. निर्वाचन कार्य को सिस्टमेटिक तरीके से करने पर मतदान एवं मतगणना कार्य सुगमतापूर्वक सम्पन्न होगा. सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निवर्हन बेहतर तरीके से करें. समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि ईपी रेसियो अच्छा है, परंतु इसे और बेहतर करने की जरूरत है. जेंडर रेसियों को भी बढ़ाना है. यंग वोटर एवं जेंडर रेसियो पर विशेष फोकस करें ताकि मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके. उन्होंने निर्देश दिया कि सभी ईआरओ क्षेत्रान्तर्गत मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन कर लें तथा मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था अभी से ही करना प्रारंभ कर दें. उन्होंने स्वीप कोषांग को मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में बढ़ोतरी करने का निर्देश दिया. उन्होंने निर्देश दिया कि आरओ वाइज डेट वाइज स्वीप प्लान तैयार किया जाय. डिस्ट्रिक्ट स्वीप आइकॉन को चिन्हित करें और नामित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि प्रखंड स्तर पर सीडीपीओ, एलएस की बैठक सुनिश्चित करें. मातृ वंदन योजना की लाभुक महिलाओं का नाम मतदाता सूची में दर्ज कराना सुनिश्चित करें. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने नोडल पदाधिकारी कार्मिक कोषांग को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत कार्मिकों का डेटा कलेक्ट करवायें। साथ ही 05 जुलाई तक हर हाल में सभी कार्मिकों का डेटा सत्यापन करना भी सुनिश्चित करें. समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी ईवीएम/वीवी पैट कोषांग द्वारा बताया गया कि ईवीएम/वीवी पैट का एफएलसी कार्य 25 मई से प्रारंभ है तथा 16 जून तक पूर्ण करना प्रस्तावित है. वर्तमान में एफएलसी का कार्य चल रहा है. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, अपर समाहर्ता विभागीय जांच कुमार रविन्द्र सहित सभी ईआरओ, कोषांगों के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है