मैनाटांड़ . इनरवा थाना क्षेत्र के निकट रविवार को दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, इसमें दो लोग घायल हो गए. घायलों की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के डकही निवासी एकराम मियां (55 वर्ष) और दुखी छापर निवासी अशोक साह (50 वर्ष) के रूप में की गई है. दोनों किसी काम से सेनवरिया जा रहे थे. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक बाइक इनरवा की दिशा से आ रही थी, जबकि दूसरी बाइक सकरौल से इनरवा की ओर जा रही थी. इसी दौरान दोनों वाहनों की सीधी भिड़ंत हो गई. हादसे में दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए. घटना के बाद बताया जाता है कि टक्कर मारने वाला बाइक सवार मौके से भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन इनरवा चौक पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया. हालांकि बाइक छोड़कर युवक फरार हो गया. ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया. वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

