मैनाटांड़. स्थानीय थाना क्षेत्र के सुखलही पंचायत के गौरीपुर टोला में गुरुवार को हुये भीषण अग्निकांड के अठारह पीड़ित परिवारों के बीच सीओ आशीष आनंद ने प्रशासन की तरफ से राहत सामग्री पहुंचाया है. अगलगी के घटना के बाद सीओ आशीष आनंद ने त्वरित कार्रवाई करते हुये रात में घटनास्थल पर राहत सामग्री लेकर पहुंचें. सीओ के द्वारा 18 पीड़ित परिवारों के बीच तिरपाल, चूड़ा और गुड़ दिया गया. सीओ ने बताया कि एक दो दिन के अंदर पीड़ित परिवारों के बीच सरकार के द्वारा दिया जाने वाला राहत का चेक भी उपलब्ध करा दिया जायेगा. इसके लिए अंचल प्रशासन के द्वारा कारवाई तेज कर दी गयी है. सीओ ने लोगों से गर्मी के इस मौसम में अगलगी की घटना पर अंकुश लगाने के लिए आवश्यक उपाय अपनाने की अपील की है. उल्लेखनीय है कि सुखलही गौरीपुर टोला में पराली जलाने के दौरान उड़ी चिंगारी से अठारह परिवार का आशियाना सहित सारा सामान जलकर राख हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

