18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो कट्ठा से भी कम भूखंड पर बने छह कमरों में हो रही वर्ग एक से 12 वीं तक के पढ़ाई की खानपूरी

महज दो कट्ठा से भी कम वाले भूखंड पर बने छह क्लास रूम में वर्ग एक से 12 वीं तक के पढ़ाई की खानपुरी वर्षों से हो रही है.

बेतिया. महज दो कट्ठा से भी कम वाले भूखंड पर बने छह क्लास रूम में वर्ग एक से 12 वीं तक के पढ़ाई की खानपुरी वर्षों से हो रही है. चनपटिया अंचल के सीमावर्ती उत्तरी घोंघा पंचायत का उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराहवा के वर्ग एक से आठ तक में नामांकित करीब तीन सौ विद्यार्थियों के लिए आठ शिक्षक शिक्षिकाओं के अतिरिक्त शिक्षा सेवक भी कार्यरत हैं. वहीं वर्ग 9 से 12 वीं तक में पढ़ने वाले करीब 100 छात्र छात्राओं के लिए दस शिक्षक शिक्षिकाओं का पदस्थापन होने के बावजूद वर्ग 9,10,11की नामांकन पंजी तक संधारित नहीं मिली है. मध्याह्न भोजन योजना में 170 थालियों में खरीद के बावजूद भौतिक तौर 68 ही पाई गईं हैं.इतना ही नहीं इसी मद आवंटित चावल कागज में कम और स्टॉक अधिक पाया गया है. अपने निरीक्षण प्रतिवेदन में पीएम पोषण योजना के डीपीओ कुणाल गौरव ने स्कूल में बड़े पैमाने धांधली और जालसाजी का खुलासा किया है. इन कारगुज़ारियों का सूत्रधार विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य चुरन साह ठहराते हुए तत्काल प्रभाव से उनको पदमुक्त करने और विभागीय कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.बावजूद इसके चुरन साह पर कार्रवाई की संचिका अनुशंसा के छठे दिन तक डीईओ तक नहीं पहुंची है.डीईओ मनीष कुमार सिंह ने बताया कि वैसे डीपीओ ने जांच के साथ ही उपरोक्त सारी जानकारी साझा कर दी है. संचिका पहुंचते ही वे कड़ी कार्रवाई का निर्णय करेंगे. इधर पंचायत के मुखिया विनोद प्रसाद,स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता अमित पटेल,रंजन पटेल,दिना साह आदि अनेक ने बताया कि हमारे स्तर से छह बार शिक्षा विभाग नंबर पर फोन करने के बाद जिला के पदाधिकारी जांच करने बीते 9 अप्रैल को पहुंचे थे.हम सबको कड़ी कार्रवाई होने का भरोसा भी दिलाया. बावजूद इसके आठ दिन बाद विभागीय मिली भगत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व्यवस्था का बेड़ा ग़र्क हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि चूरन साह की प्रखंड,जिला कार्यालय में पहुंच और बड़े राजनीतिक पकड़ के कारण बीते दो वर्षों में हमारे स्कूल और पंचायत में बीईओ तक नहीं पहुंचे हैं. वहीं मुखिया जी बताया हमारा पंचायत चनपटिया में है जबकि पंचायत के परसौना प्राथमिक विद्यालय को सिकटा अंचल में शामिल कर दिया गया है. इधर मुख्यालय के आदेश जांच की बात स्वीकार करते हुए डीपीओ कुणाल गौरव ने बताया कि गंभीर बात यह है कि जब विद्यालय के 12 कक्षाओं के लिए छह ही साधारण कमरे हैं तो 18 शिक्षक और एक शिक्षा सेवक आखिर पढ़ाते कहा हैं. डीपीओ ने बताया चुरन साह के प्रखंड शिक्षक होने से बीते साल भी उनके विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश प्रखंड नियोजन इकाई को देने के बावजूद कार्रवाई नहीं हो सकी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel