9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दो पक्षों की बीच हुई मारपीट में आधा दर्जन नामजद

स्थानीय पुलिस ने बिलासपुर गांव में दो पक्षों के मारपीट में आधा दर्जन को नामजद किया है.

रामनगर. स्थानीय पुलिस ने बिलासपुर गांव में दो पक्षों के मारपीट में आधा दर्जन को नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि बिलासपुर निवासी चिंतामणि तिवारी और राजीव कुमार राय ने एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत कर धमकाने व बंदूक दिखाने का आरोप लगाया है. प्रथम पक्ष के आवेदन में उल्लेख है कि राजीव कुमार उर्फ टिंकू राय अज्ञात 20 से 25 लोगों के साथ दरवाजे पर पहुंच रिवॉल्वर से फायर किया. धमकी दिया कि हरिजन, पॉक्सो एक्ट कर पूरा परिवार खत्म कर देंगे. वही दूसरे पक्ष ने बंदूक से फायर करने, नकद 1 लाख 52 हजार व सिकड़ी चोरी का आरोप लगाया है. दूसरे पक्ष के आरोपियों में चिंतामणि तिवारी, तरुण तिवारी, पीयूष तिवारी, जितेंद्र तिवारी और सौरभ तिवारी शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है. मोबाइल दुकान में चोरी मामले में प्राथमिकी दर्ज रामनगर. स्थानीय पुलिस ने सबुनी के एक गेट ग्रिल और मोबाइल दुकान में चोरी मामले 4 को नामजद किया है. थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि सबुनी के एक मोबाइल दुकानदार अरशद अनवर खां ने लिखित शिकायत कर बताया है कि बीते 15 अप्रैल को दुकान खोलने गया तो देखा कि छप्पर उखड़ा है. ताला खोला तो पता चला कि 10 हजार नकद और 33,300 का समान चोरी है. सीसीटीवी कैमरा में फुटेज देखने पर आरोपी इमरोज खान उर्फ लंगड़ा, सेराज खान, सोहेल खान, चांद खान जोलहा टोली निवासी शामिल है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel