नरकटियागंज. शिकारपुर थाना क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर हुई सड़क दुर्घटना में एक बच्चे की मौत हो गई है, वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सड़क दुर्घटना में जहां राजपुर तुमकड़िया पंचायत के बढ़इया टोला के समीप ट्रैक्टर की चपेट में आने से राजपुर गांव निवासी सतार मियां के पुत्र जाफरान अंसारी 11 वर्ष की मौत हो गयी. वहीं गांव के ही हसमुद्दीन मियां गंभीर रूप से जख्मी हो गए. उसके जबड़ा और मुंह पर गहरा जख्म है. हालांकि घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर को पकड़ लिया है. उसे अनुमंडल अस्पताल लाया गया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया है. दूसरी घटना नरकटियागंज-लौरिया रोड में जयमंगलापुर के पास घटी है. केहुनिया उपाध्याय टोला अपने विद्यालय से नगर के पांडेय टोला अपने आवास पर लौट रही एक प्रधान शिक्षिका पुष्पा कुमारी की स्कूटी में एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिस वे सड़क पर गिर गई और गंभीर रूप से जख्मी हो गई. उनके पीछे से ही आ रहे विद्यालय की कुछ शिक्षक उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे. शिक्षिका के सिर पर गंभीर चोट लगी है. चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सागर कुमार ने बताया कि दोनों जख्मी व्यक्तियों का प्राथमिक उपचार के बाद बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया है. उधर, पुलिस निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर बाइक के बीच टक्कर से दुर्घटना से एक बच्चे की मौत की सूचना मिली है. जांच पड़ताल के लिए घटनास्थल पर पुलिस को भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

