22.9 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

प्रधान शिक्षक पद पर चयनित अभ्यर्थियों को बताना होगा तीन प्रखंडों का नया विकल्प

बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक के पद पर चयनित और काउंसेलिंग में सफल अभ्यर्थियों को अब विद्यालय आवंटन के लिए तीन प्रखंडों का नया विकल्प देना होगा.

बेतिया. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित प्राथमिक विद्यालयों के प्रधान शिक्षक के पद पर चयनित और काउंसेलिंग में सफल अभ्यर्थियों को अब विद्यालय आवंटन के लिए तीन प्रखंडों का नया विकल्प देना होगा.यह विकल्प ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर 4 से 7 जुलाई तक भरा जाना है. प्राथमिक शिक्षा निदेशालय शिक्षा विभाग बिहार सरकार की ओर से निदेशक साहिला की ओर से जिला शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे गए पत्र में यह निर्देश दिया गया है.पत्र के अनुसार पूर्व में अभ्यर्थियों द्वारा दिए गए प्रखंड विकल्पों को रद्द कर दिया गया है. इसके स्थान पर अब नए सिरे से जिला के अंदर तीन-तीन प्रखंडों का चयन इ-शिक्षा कोष पोर्टल पर करना अनिवार्य है. पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई चयनित प्रधान शिक्षक अभ्यर्थी निर्धारित अवधि में अपना प्रखंड विकल्प नहीं भरता है, तो विभाग से रिक्तियों के आधार पर स्वतः स्कूल आवंटित कर दिया जाएगा.शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे समय सीमा के अंदर अभ्यर्थियों को विकल्प भरने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन व सूचना सुनिश्चित करें, ताकि स्कूल आवंटन की प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

IIM गुवाहाटी

IIM गुवाहाटी की स्थापना को मंजूरी मिलने से क्या होगा?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel