बेतिया. नगर के न्यू बस स्टैंड के सामने मामूली विवाद में लाइसेंसी राइफल लहराना बस के बुकिंग एजेंट को महंगा पड़ गया है. सोशल मीडिया पर वीडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस ने तत्क्षण कार्रवाई करते हुए आरोपित बुकिंग एजेंट बैरिया थाना के मोतिहारी निवासी प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं प्रिंस कुमार के पास से लाइसेंसी राइफल को जब्त भी कर लिया है. हालांकि पुलिस ने प्रिंस के आवेदन पर भी एक प्राथमिकी दर्ज की है. बताया जाता है कि मंगलवार की रात मामूली बात को लेकर प्रिंस कुमार से कुछ लोगों का विवाद हो गया. इसके बाद प्रिंस हनक दिखाने के लिए लाइसेंसी राइफल लेकर लहराने लगा. इसी बीच किसी ने इसका वीडियो बना लिया और इसे प्रसारित कर दिया. सदर एसडीपीओ विवेक दीप ने बताया की तीन जून की रात 10.30 सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस को एक वीडियो मिला. इसमें हाथ में राइफल लिए एक व्यक्ति सड़क पर कुछ लोगों से उलझा नजर आया. सत्यापन करने पर पता चला कि वीडियो बस स्टैंड के सामने के रोड़ की है. निजी बुकिंग स्टाफ बैरिया का प्रिंस कुमार मामूली विवाद में अपना लाइसेंसी राइफल निकाल कर लहराया था. सत्यापन होते ही पुलिस प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर ली. लाइसेंसी राइफल को भी जब्त कर लिया गया है. ——- मामले में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज बस स्टैंड में हुए विवाद के मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि बैरिया थाना क्षेत्र के बगही बढ़हिया टोला वार्ड 10 निवासी ऐनुल मियां व बैरिया मोतिहारी के प्रिंस कुमार ने एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. ऐनुल मियां ने पुलिस से बताया है कि तीन जून की रात करीब 8.30 बजे वें अपने परिवार के साथ मुजफ्फरपुर से न्यू बस स्टैंड में आए. टेंपो पकड़ने के लिए अपना सामान लेकर बस स्टैंड के पश्चिमी गेट से निकल रहे थे. रास्ते में बस के समय सारणी का बोर्ड रखा हुआ था, जो उनके बैग से टकराकर गिर गया. इसी पर प्रिंस कुमार गाली देते हुए कॉलर पड़कर मारपीट करने लगा. उन्हें बचाने उनकी पत्नी और बुआ आई तो बस स्टैंड के राहुल पासवान, बुलेट श्रीवास्तव, आमीर आलम, बस स्टैंड दुर्गा नगर के सनी कुमार, चंद श्रीवास्तव उसकी पत्नी व बुआ का बाल पकड़ कर मारपीट करने लगे. गले से सोने का चेन छीन लिया. शोर सुनकर उसके मामा सगीर आलम व कुछ अन्य लोग बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट की गई. प्रिंस कुमार अपना लाइसेंसी राइफल दिखाकर सभी को जान मारने की धमकी देने लगा. वहीं प्रिंस कुमार ने प्राथमिकी में पुलिस से बताया है कि वह बेतिया पटना बिहार राज्य पथ परिवहन निगम बस का परिचालन के लिए बस स्टैंड में प्रति नियुक्त है. प्रतिदिन की तरह वह तीन जून की रात करीब 8.30 काउंटर पर बैठा था. तभी बस स्टैंड के पूर्वी गेट की ओर से हरवे हथियार से लैस होकर ऐनुल मियां, बालकृष्ण कॉलोनी खटीक मोहल्ला के गुलाब मियां सगीर मियां, संतोष पटेल, अफरोज आलम, ढाबा मियां, मुर्तुजा मियां, भोला मियां, शौकत व तीन चार अज्ञात लोग आए. टिकट काट रहे शिवम कुमार पर छूरा से हमला कर जख्मी कर दिया. काउंटर पर रखे 15 हजार रुपये लूट लिए. वह बचाने गया तो उसके साथ भी मारपीट किए. लाइसेंसी बंदूक और गोली को जबरदस्ती छीनने लगे. किसी तरह वह जान बचाकर भागा और पुलिस को सूचना दी. नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले में कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है