17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news भागवत कथा की पांचवे दिन श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं का वर्णन

कहलगांव टिकलूगंज में श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन आचार्य आशुतोष जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया.

कहलगांव टिकलूगंज में श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन आचार्य आशुतोष जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया. उन्होंने कहा कि नन्हे कृष्ण ने गोकुलवासियों के दिलों में अपनी विशेष जगह बनायी. कथावाचक ने माखन चोरी की लीला का सुंदर चित्रण करते हुए कहा कि माखन चोरी केवल एक बाल लीला नहीं बल्कि इसके पीछे भगवान का गहरा प्रेम और स्नेह छिपा है. श्रीकृष्ण का माखन चोरी करना इस बात का प्रतीक था कि वह अपने भक्तों का प्रेम पाना चाहते हैं. माखन, जो मेहनत और प्रेम का प्रतीक है. भगवान को भोग के रूप में अत्यंत प्रिय था. बालकृष्ण अपने सखाओं के साथ गोपियों के घर माखन चुराने जाते थे, जिससे गोपियों का उनके प्रति प्रेम और बढ़ जाता था. कृष्ण का बाल रूप प्रेम, आनंद और स्नेह का प्रतीक है. नन्हे कृष्ण की शरारतें गोकुलवासियों के दिलों में अमिट छाप छोड़ देती थी. उन्होंने बताया कि कैसे बालकृष्ण ने अपने बाल सखाओं के साथ खेल-खेल में लीला करते हुए साधारण ग्वाल-बाल की तरह जीवन जीया. श्रीकृष्ण ने ममतामयी लीलाओं से भक्तों को संदेश दिये कि भगवान प्रेम और भक्ति से प्रसन्न होते हैं. कृष्ण की बाल लीलाएं बताती हैं कि ईश्वर अपने भक्तों के साथ सदा निकट रहते हैं और प्रेम से उनके जीवन में सम्मिलित रहते हैं. श्रोताओं ने बालकृष्ण लीला का आनंद लिया और भक्ति में लीन होकर जयकारे लगाये.

मकई के पत्ते से बना दी मुख्यमंत्री की तस्वीर

गोपालपुर प्रखंड के लोहिया स्वच्छता मिशन के तहत कचरा प्रबंधन के कार्य कर रहे स्वच्छता कर्मियों ने कचरा प्रबंधन के तहत मकई के पत्ते से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तस्वीर बना दी. मुख्यमंत्री को एलएसबीए के कर्मियों ने उक्त चित्र को सौंपा. गोपालपुर प्रखंड के लोहिया स्वच्छता अभियान के को-ऑर्डिनेटर विकास कुमार ने बताया कि कि हम लोग मुख्यमंत्री से उनकी तस्वीर के साथ मिले. इस तस्वीर पर मुख्यमंत्री अचंभित हुए और कहा कि यह मेरी ही तस्वीर है, सिर्फ मकई के पत्ते से बनी है. इसे बनाने में कुल 9 से 10 घंटे की मेहनत से 10 लोगों ने बनायी है. यह तस्वीर वेस्ट टू आठ टीम ने तैयार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel