21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिला कृषि पदाधिकारी से शोकॉज व सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी ठकराहां के वेतन पर रोक

रबी मौसम के लिए कृषि सांख्यिकी वार्षिक प्रशिक्षण 2024-25 कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुआ.

बेतिया. रबी मौसम के लिए कृषि सांख्यिकी वार्षिक प्रशिक्षण 2024-25 कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुआ. इसमें जिला पदाधिकारी दिनेश कुमार राय ने प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि कृषि से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं खाद्य नीति के निर्धारण में कृषि सांख्यिकी का महत्वपूर्ण भूमिका है. कृषि से संबंधित आंकड़ों का संग्रहण कार्य कृषि, सांख्यिकी विभाग के कर्मियों तथा राजस्व कर्मियों द्वारा निर्धारित समायावधि में किया जाना है। प्रशिक्षण के दौरान कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी आप सबों को दी जायेगी, जिसका शत-प्रतिशत अनुपालन कार्य के दौरान करना है। सभी अच्छे तरीके से प्रशिक्षण प्राप्त करें. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा कृषि सांख्यिकी क्षेत्रफल संग्रहण, उपज दर अनुमान, बिहार राज्य फसल सहायता योजना के अधीन फसल बीमा, प्रक्षेत्र मूल्य, कृषि श्रमिकों की दैनिक मजदूरी, साप्ताहिक मौसम फसल प्रतिवेदन, दैनिक वर्षापात प्रतिवेदन, द्रुत जींसवार, सामान्य जींसवार, नेत्रांकन एवं फसल कटनी प्रयोग के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी. प्रशिक्षण कार्यक्रम से अनुपस्थित रहने के कारण जिला कृषि पदाधिकारी को शोकॉज करने तथा सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, ठकराहां को कार्य में लापरवाही आदि को लेकर वेतन स्थगित करने तथा इनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की जांच कराने का निर्देश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया. मौके एडीएम विभागीय जांच कुमार रविन्द्र, एसडीएम बेतिया विनोद कुमार, नरकटियागंज सूर्य प्रकाश गुप्ता, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी नंदलाल चौधरी सहित सभी बीडीओ, सभी सीओ, सभी आरओ, सभी बीएओ, सभी सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी/प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel