9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बैरिया में पेट्रोल पंप कर्मी से रूपयों भरा बैग लूटने का प्रयास, फायरिंग

बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े पतरखा स्थिल पेट्रोल पंप के कर्मी से रूपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया.

बैरिया. बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने सोमवार को दिनदहाड़े पतरखा स्थिल पेट्रोल पंप के कर्मी से रूपयों से भरा बैग लूटने का प्रयास किया. हालांकि लूट में सफल नहीं होने पर अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग कर दी. इससे दहशत फैल गई. घटना थाना क्षेत्र के बरवाबारी तथा मथौली के बीच सोमवार को लगभग 2 बजे की है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

पेट्रोल कर्मी कन्हैया कुमार ने बताया कि सोमवार की दोपहर वह पतरखा पेट्रोल पंप का 6 लाख रुपया लेकर बेतिया बैंक में जमा कराने जा रहा था. उसके साथ धर्मेंद्र यादव व दो अन्य आदमी भी थे. इसी बीच रास्ते में बाइक सवार दो अज्ञात अपराधियों ने बरवाबारी चौक से उनका पीछा करना शुरू कर दिया और मथौली गांव के पहले खुले सरेह में पेट्रोल पंप कर्मी का बाइक रोकने तथा बैग छीनने का प्रयास करने लगे. छीनने में सफल नहीं होने पर बाइक सवार अपराधियों ने दो हवाई फायरिंग किया. इसपर पेट्रोल कर्मी अपनी बाइक को तेज करते हुए हल्ला करने लगा और अपनी बाइक रोड के किनारे से मथौली गांव मे घुसा दिए. जहां पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई और रुपया लूटने से बच गया. ग्रामीणों को आते देख अपराधी संतघाट के तरफ फरार हो गये. घटना की खबर सुनते ही सदर डीएसपी टू रजनीशकांत प्रियेदर्शी एवं बैरिया थानाध्यक्ष अंजेश कुमार, श्रीनगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार घटनास्थल पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए. डीएसपी रजनीश कांत प्रियदर्शी ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है. बहुत जल्द अपराधी को पकड़ लिया जायगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel