बगहा.
नगर परिषद बगहा प्रशासन द्वारा शहर के चौक चौराहे समेत वार्ड मोहल्लों के पहुंच पथ मार्ग में दिशा संकेत बोर्ड लगाया गया है. ताकि लोगों को यातायात में सुविधा मिल सके और अनजान लोगों को भटकना नहीं पड़े. इसी कड़ी में विगत एक माह से कुछ असामाजिक शरारती तत्वों द्वारा रात के समय अंधेरे का लाभ उठाकर दिशा संकेत बोर्ड को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है. इसको लेकर नगर के वार्ड नंबर 12 नरईपुर निवासी व समाजसेवी आशीष मिश्र ने इसकी लिखित शिकायत पटखौली थाना व नगर परिषद प्रशासन को की है. साथ ही जांच कर कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

