12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डॉ भीमराव आंबेडकर का 134वीं जयंती समारोह का किया गया आयोजन

प्रखंड क्षेत्र के मियापुर दुबौली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के बेल बनवा गांव में गुरुवार के शाम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 134वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

बैरिया. प्रखंड क्षेत्र के मियापुर दुबौली पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 6 के बेल बनवा गांव में गुरुवार के शाम बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के 134वीं जयंती के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के एडीजी एके अंबेडकर एवं जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय रहे.

इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया कि बाबा साहब हर समाज के लोगों के लिए हित का काम किए हैं उनके द्वारा किए गए कार्य का गुणगान आज भी चलता है और चलता रहेगा. एके अंबेडकर विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने संयुक्त रूप से बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा को फीता काटकर उद्घाटन किया एवं बाबा साहब के प्रतिमा पर पुष्प माला अर्पित किया. वहीं उपस्थित लोगों ने वरीय पदाधिकारी को अंग वस्त्र से स्वागत किया. उसके बाद अपर पुलिस महानिरीक्षक एके अंबेडकर ने समारोह को संबोधित करते हुए बताया कि इस अवसर पर लिए हम सब संकल्प लेने के एक अच्छे समाज का निर्माण करें. विशेष समाज में कमजोर वर्ग के लोगों शोषण होने से बचाएं. वही इस दौरान समारोह को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि भारत के संविधान के रचयिता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का दबे पिछले समाज के लोगों के उत्थान के लिए बहुत ही बड़ा योगदान रहा तथा उन्होंने बताया कि अब पिछले लोग समाज के लोगों के लिए किसी प्रकार का कोई समस्या होता है तो शिकायत के लिए जिला शिकायत निवारण केंद्र में हमसे भी पर शिकायत कर सकते हैं. मौके पर उपस्थित एडीएम राजीव कुमार, वरीय उपसमाहर्ता रिचा माधुरी, बीडीओ करमजीत राम, अंचलाधिकारी मुकेश कुमार, डीएसपी रजनीश कांत प्रियदर्शी, बैरिया थानाध्यक्ष अंजेश कुमार मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel