बेतिया . कृषि निदेशालय के निर्देश के आलोक में शनिवार की शाम अचानक कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम शहर के एक बीज भंडार पर पहुंची और सर्च अभियान चलाया. इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही. करीब छह घंटे तक कृषि विभाग के अधिकारियों ने भंडार में रखे विभिन्न प्रकार के कीटनाशकों के सैंपल को इकठ्ठा किया. जिला कृषि पदाधिकारी सरफराज असगर ने इसे रुटीन वर्क बताया. और विशेष कुछ भी बताने से इंकार किया. निदेशालय के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने यह सर्च अभियान चलाया और एक सौ से अधिक कीटनाशकों के सैंपल को इकठ्ठा किया. अधिकारियों ने कई प्रपत्रों की भी मांग की. संचिकाओं को भी खंगाला. हालाकि सूत्र बताते है कि अभी जिले के अन्य कई प्रतिष्ठान भी विभाग के राडार पर हैं. जहां कभी भी सर्च अभियान चलाया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

