बेतिया . चम्पारण के वैसे बच्चें जो मेडिकल और इंजीनियरिंग में अपना भविष्य देखते है. जो डॉक्टर और इंजीनियर बनकर एक नई मंजिल को प्राप्त करना चाहते हैं. आकाश का यह बेतिया सेंटर, वैसे विद्यार्थियों के लिए एक मार्गदर्शक की भूमिका निभाएगा. रविवार को नगर के उज्जैन टोला स्थित तोदी बद्रर्स परिसर में शुभारंभ हुए आकाश इंस्टीट्यूट की नई शाखा के उद्घाटन सह ओरियंटेशन समारोह को संबोधित करते हुए बिहार विधान परिषद के उपनेता एमएलसी सीए ललन सर्राफ ने उक्त बातें कहीं. स्थानीय शिक्षाविद् व चाणक्या कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन के निदेशक प्रतीक ई शर्मा ने कहा कि यह जिले के बच्चों के लिए एक बेहतर पहल है. कॉन्फिडेंस और एक्सपोजर की कमी के कारण शहर से बाहर जाने पर हमारे बच्चें जूझते हैं. अब वह कमी दूर होगी. क्योंकि वर्तमान दौर में बच्चों का भविष्य उनके खुद के हाथों में ही है. इससे पूर्व तोदी परिवार के वरीय सदस्य द्वारिकानाथ तोदी द्वारा फीता काट तथा राजकुमारी तोदी, तारकेश्वर नाथ तोदी, मीना तोदी, राजेश तोदी, रमेश तोदी, रजत तोदी, संदीप तोदी, संदीप कन्दोई, सेंटर डाइरेक्टर दिव्यम कन्दोई व तोदी परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित किया गया. उद्घाटन के दौरान मौजूद आकाश इंस्टीट्यूट के एएचएम डॉ नवीन गुप्ता, एडी बिहार झारखंड विकास शर्मा तथा बिहार झारखंड बिजनेस हेड अंकित झा ने कहा कि विगत 36 वर्षों तथा अपने चार सौ से ज्यादा सेंटरों के माध्यम से आकाश मेडिकल, इंजीनियरिंग व क्लास आठ से दसवीं तक के फाउंडेशन की तैयारियां करा रही है. बेतिया सेंटर में भी सारी सुविधाएं उपलब्ध है. चौबीसों घंटे सातों दिन लाइब्रेरी और फैकल्टी की सुविधा एसी क्लास रूम के साथ उपलब्ध है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है