12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रेन से कटकर युवक की मौत, घर में मचा कोहराम

चनपटिया-साठी रेलखंड के अहीर टोली रेलवे समपार फाटक के समीप गुरुवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई.

चनपटिया. चनपटिया-साठी रेलखंड के अहीर टोली रेलवे समपार फाटक के समीप गुरुवार की रात ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के अहीर टोली वार्ड नं-एक निवासी राजेन्द्र यादव के पुत्र जवाहिर कुमार (29) के रूप में हुई है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि जवाहिर गुरुवार की शाम पंचायत के मुखिया के घर शादी समारोह में शामिल होकर रात्रि करीब 9 बजे घर आया. थोड़ा देर घर रुकने के बाद उसने बोला कि कुछ देर में वापस घर आ रहे हैं. उसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. परिजन रातभर खोजबीन करते रहे. इधर, शुक्रवार की सुबह घर से करीब दो सौ मीटर दूर रेल ट्रैक पर उसका शव देखा गया. सूचना पर पहुंची रेल पुलिस व स्थानीय थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेज दिया. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया. उसकी पत्नी सबली देवी का रो रोकर बुरा हाल था. मृतक को एक बेटा पिंटू कुमार (4), बेटी अन्नु कुमारी (2) व आठ माह की दुधमुंही बच्ची है. पत्नी को तीन छोटे-छोटे बच्चों के परवरिश की चिंता सता रही है. चूंकि जवाहर घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य था. अब उसके मौत के बाद घर की स्थिति बिगड़ जाएगी. वह मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण चलाता था. इस संबंध में रेल थानाध्यक्ष शशिभूषण सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के पहले पाटलिपुत्र से बगहा जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस गुजरी थी. शव का पोस्टमार्टम का परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel