बैरिया .सरेया मन में बुधवार के सुबह मछली मारने के क्रम में एक व्यक्ति की मौत हो गई है. मृत व्यक्ति की पहचान तुमकड़िया के खालवा टोला निवास 60 वर्षी झून्ना चौधरी के रूप में हुई है. थाना अध्यक्ष अनुज कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिली है. पुलिस पदाधिकारी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि झून्ना चौधरी मछली मारने का कारोबार करते हैं. बुधवार के सुबह सरेया मन में गए थे. मछली पकड़ने के क्रम में गहरे पानी में चले गए तथा सवार में फंस गए. इससे उसकी मौत हो गई. वहां उपस्थित लोगों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया.,लेकिन बचा नहीं पाए. ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से निकला गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

