बगहा.
बिहार चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर समाजसेवी एवं बिहार भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य एपी पाठक ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्री तथा बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और मनोज तिवारी से मुलाकात कर उन्हें हार्दिक बधाई दी. भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर एपी पाठक ने अपने बाबू धाम ट्रस्ट के हजारों समर्पित कार्यकर्ताओं के माध्यम से पूरे चंपारण में एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में व्यापक और प्रभावी जनसंपर्क अभियान चलाया. वर्षों से चंपारण के लोगों की सेवा, सामाजिक कार्यों और जनसमस्याओं के समाधान में निरंतर सक्रिय रहने वाले एपी पाठक ने इस ऐतिहासिक विजय को जनता के विश्वास, एनडीए सरकार की विकासपरक नीतियों तथा जमीनी स्तर पर कार्यकर्ताओं की अथक मेहनत का परिणाम बताया. उन्होंने कहा कि यह जीत धर्मेंद्र प्रधान की कुशल रणनीति, संगठन क्षमता और बिहार की जागरूक जनता की जीत है. बिहार की जनता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों, योजनाओं और विकास संकल्प पर भरोसा करती है और उसका प्रत्यक्ष लाभ भी पा रही है. इसलिए जनता ने एक बार फिर एनडीए को अपना समर्थन और विश्वास सौंपा है. एपी पाठक यह भी कहा कि चंपारण सहित पूरे बिहार में मिली यह प्रचंड जीत स्पष्ट करती है कि लोग विकास, सुशासन और स्थिर नेतृत्व के साथ मजबूती से खड़े हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

