मधुबनी. धनहा थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने गयी एक युवती के साथ छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है. मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम युवती शौच के लिए के सरेह में गयी थी. जहां पूर्व से घात लगाए गांव के ही एक मनचला युवक ने उसे पकड़ लिया और उसके साथ छेड़छाड़ एवं जोर जबरदस्ती करने लगा. वही जोर जबरदस्ती करने के क्रम में युवती के साथ युवक ने मारपीट किया. किसी तरह युवती वहां से भाग कर अपने घर आई और परिजनों को इस घटना की जानकारी दी. परिजन जब युवक के घर पूछताछ करने पहुंचे तब युवक भीम पटेल और उसके घर के लोग युवती के घर वालों के साथ गाली गलौज करने लगे. वही युवती द्वारा धनहा थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. इस बाबत धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर कुमार भारती ने बताया कि आवेदन के आलोक में थाना में कांड संख्या 174/25 दर्ज करते हुए आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है