बेतिया. जिले में मतदाता सूची के पुनरीक्षण कार्य के दौरान विगत छह माह में मतदाताओं की संख्या में 52827 की वृद्धि हुई है. इसमें सबसे ज्यादा महिला मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है. जिनकी संख्या 30280 है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दिनेश कुमार राय ने बताया कि जिले में विगत 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूची के प्रारुप का प्रकाशन किया गया. उसके बाद मतदाता सूची के सतत पुनरीक्षण का कार्य संपन्न कराया जा रहा है. सतत पुनरीक्षण के दौरान 13 मई तक के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जिले में मतदाताओं की संख्या बढ़कर अब 27 लाख 51 हजार 949 हो गयी है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 14 लाख 54 हजार 770 हो गया है. जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 12 लाख 97 हजार 77 हो गयी है. इन मतदाताओं में थर्ड जेंडर के 12 मतदाता हैं. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि प्रारुप प्रकाशन के दौरान 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 16 हजार 161 थी. जबकि अब सतत पुनरीक्षण के बाद 13 मई को प्राप्त आंकड़ा के अनुसार यह संख्या घटकर 12 हजार 159 हो गयी है. उन्होंने बताया कि जिले में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 24 हजार 565 है. वहीं सर्विस वोटरों की संख्या 3460 है. सतत पुनरीक्षण के बाद अब लिंगानुपात बढ़कर 909 हो गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

