इनरवा . इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित भंगहा थाना के आमटोला के समीप एसएसबी ने गांजा जब्त की है. जबकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. जब्त गांजा भंगहा थाना को सुपुर्द कर दिया गया है. 44वीं वाहिनी के कमांडेंट बलवंत सिंह नेगी ने बताया कि सोमवार की अहले सुबह को सूचना मिली कि नेपाल से गांजा की खेप आने वाला है. त्वरित छापमारी में टीम को भेज दिया गया. कुछ देर बाद देखा गया कि आमटोला के नगरदेही गांव के समीप पिलर संख्या 431/1 के पास नेपाल एक व्यक्ति कुछ संदिग्ध सामान ले कर आ रहा था. जवानों ने उस व्यक्ति को रुकने का इशारा किया. एसएसबी को देख तस्कर संदिग्ध सामान फेंक कर फरार हो गया. बोरी की तलाशी लेने पर 28 किलो गांजा बरामद किया गया. थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि गांजा जब्ती मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जब्त की गई गांजा की अंतर्राष्ट्रीय कीमत ग्यारह लाख बीस हजार रुपये आंकी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

