27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तस्करी के लिए यूपी से लाकर घर में रखा गया 1200 लीटर पेट्रोल जब्त, एक गिरफ्तार एक फरार

मुनाफाखोरी के लिए यूपी से अवैध रूप से पेट्रोल लाकर जमीन के अंदर छिपाकर रखे 1200 लीटर पेट्रोल को लौकरिया थाना की पुलिस ने जब्त किया है.

हरनाटांड़. मुनाफाखोरी के लिए यूपी से अवैध रूप से पेट्रोल लाकर जमीन के अंदर छिपाकर रखे 1200 लीटर पेट्रोल को लौकरिया थाना की पुलिस ने जब्त किया है. वहीं अति ज्वलनशील पदार्थ की श्रेणी में शामिल पेट्रोल के अवैध रूप से भंडारण व तस्करी के आरोप में एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है. जबकि मामले में एक अन्य अपराधी फरार चल रहा है. मिली जानकारी के अनुसार लौकरिया थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में बड़े पैमाने पर डीजल-पेट्रोल का कारोबार किए जाने की सूचना स्थानीय पुलिस को मिल रही थी. सूचना को गंभीरता से लेते हुए लौकरिया थानाध्यक्ष अमन कुमार सिंह ने एक टीम का गठन कर मंगलवार की सुबह पिपराडीह निवासी हारून सिद्दीकी के घर पर छापेमारी की. इस दौरान जमीन के अंदर मिट्टी खोदकर कर रखे गए छोटे-बड़े दर्जनों ड्रम व गैलन पाये गये. जिसके लिए पुलिस ने जेसीबी से जमीन की खुदाई कर पेट्रोल से भरे दर्जनों ड्रम व गैलन को निकाला. जांच पड़ताल में पुलिस को जानकारी मिली कि हारून सिद्दीकी तथा उसका पुत्र सलीम सिद्दीकी इसका मास्टर माइंड है, जो लंबे समय से डीजल-पेट्रोल की तस्करी, भंडारण व बिक्री करते आ रहे हैं. इसके बाद पुलिस ने हारून सिद्दीकी को हिरासत में ले लिया. जबकि उसका पुत्र सलीम सिद्दीकी पुलिस के आने से पहले ही फरार हो चुका था. थानाध्यक्ष ने बताया कि पिपराडीह में छापेमारी कर 1200 लीटर पेट्रोल बरामद की गयी. वही मौके से एक आरोपी हारून सिद्दीकी को गिरफ्तार कर लिया गया. जबकि फरार आरोपी सलीम सिद्दीकी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि इस मामले में कांड संख्या 57/25 दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel