25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Land Measurement Corruption: गढ़पुरा में जमीन पैमाइश के नाम पर खुलेआम घूस मांगने का वीडियो वायरल, अंचल अमीन की कार्यशैली पर उठे सवाल

Land Measurement Corruption: अंचल में लंबे समय से जमीन पैमाइश के नाम पर रैयतों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आते रहा है. अब एक वायरल वीडियो ने सरकारी महकमे में खलबली मचा दी है.

Land Measurement Corruption: अंचल में लंबे समय से जमीन पैमाइश के नाम पर रैयतों से अवैध वसूली करने का मामला सामने आते रहा है. अब एक वायरल वीडियो ने सरकारी महकमे में खलबली मचा दी है. वैसे प्रभात खबर वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. दरअसल, वायरल वीडियो में खुद अंचल अमीन पप्पू कुमार जमीन पैमाइश के नाम पर खुलेआम घूस मांगते दिख रहा है. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जो अमीन के कार्यशैली पर सवाल खड़ा कर दिया है. अंचल अमीन वरीय अधिकारियों के नाम पर रुपये की मांग कर रहा है.

Land Measurement Corruption: वीडियो बगल में मौजूद बच्चों के द्वारा मोबाइल से बनाया गया

इस वीडियो की सच्चाई जानने का प्रयास किया, तो यह वीडियो गढ़पुरा पंचायत के वार्ड 17 स्थित डेरा का निकला. पता चला कि गढ़पुरा पंचायत के वार्ड 15 निवासी शत्रुघ्न यादव एवं अशोक यादव का डेरा वार्ड 17 में है. आपस में जमीनी विवाद था जिसकी पैमाइश करवाने के लिए सर्वप्रथम इसी वर्ष 27 मई को पैमाइश के लिए अशोक यादव के नाम से आवेदन दिया गया. बाद में अंचल में ही डाटा ऑपरेटर के द्वारा आवेदक को ऑनलाइन किया गया. इसमें अशोक यादव के भाई शत्रुघन यादव के नाम से ऑनलाइन कर दिया गया. अब एनआर कटवाने के लिए शत्रुघन यादव दर दर की ठोकरे खाते फिर रहा था. हर जगह उसे कुछ कहकर बहला दिया जाता था. एक दिन अंचल अमीन पप्पू कुमार शत्रुघन यादव के डेरा पर पहुंचकर एनआर कटवाने के नाम पर नजराना मांगने लगा, जिसका वीडियो बगल में मौजूद बच्चों के द्वारा मोबाइल से बनाया गया. जिसमें अंचल अमीन कर रहा है कि पहले एनआर कटेगा एनआर काटना सर के हाथों में है.

Land Measurement Corruption: वायरल वीडियो की सत्यता

एनआर के लिए सर नहीं भेज रहे हैं सर. एक बार क्लिक करेंगे एनआर कट जायेगा. कुछ लेन-देन करके हटाइए कौन नहीं लेता है. एडीएम तक रुपया पहुंचता है. एक बार जब जांच में एडीएम पहुंचते हैं तो 50 हजार लेकर जाते हैं. शत्रुध्न यादव ने अमीन को कहा कि जो आप बोले उसका आधा कर देंगे, तो अमीन कहता है सर कम नहीं लेते हैं. बताते चलें कि 28 जून को ही एनआर बुक किया गया था. वायरल वीडियो की भनक लगने आनन-फानन में एनआर काटने की अनुमति मिला, तब 13 जून को शत्रुध्न यादव ने एनआर करवाया, लेकिन अब तक उसका मापी नही हो सका है. अब अमीन का घुस मांगते यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. कई लोगों का कहना है कि अंचल में निश्चित रूप से पैमाइश के नाम पर इस तरह का गोरखधंधा चल रहा है अब देखना है कि वायरल वीडियो की सत्यता की जांच बाद अंचल अमीन पर कार्रवाई होती है या नही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें