11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बेगूसराय में छेड़खानी का विरोध करना पड़ा महंगा, दबंगों ने घर में घुसकर की पिता-पुत्र से मारपीट

पिछले दिनों छेड़खानी के एक मामले में विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर पिता- पुत्र समेत चार लोगों को बेरहमी से लाठी डंडे से पीटा और पिस्टल दिखाकर गोली मार देने की धमकी दी. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा वार्ड नंबर 1 की है. इस पिटाई में पिता पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं.

बेगूसराय. बेगूसराय में दबंगों की दबंगई अभी भी कम नहीं हुई है. ताजा मामला छेड़खानी से जुड़ा है. पिछले दिनों छेड़खानी के एक मामले में विरोध करने पर दबंगों ने घर में घुसकर पिता- पुत्र समेत चार लोगों को बेरहमी से लाठी डंडे से पीटा और पिस्टल दिखाकर गोली मार देने की धमकी दी. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चमथा वार्ड नंबर 1 की है. इस पिटाई में पिता पुत्र समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं. सभी को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पिता-पुत्र की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है.

छेड़खानी के विरोध से नाराज दबंगों ने पिता पुत्र को मारा

घटना के संबंध में बताया जाता है कि चमथा वार्ड नंबर 1 के रहने वाले बिजेंदर प्रसाद सिंह और पुत्र संजय कुमार सिंह की दबंगों ने बेरहमी से पिटाई की है. घायल संजय कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार की रात दबंग पड़ोसी ने चाचा की लड़की के साथ छेड़छाड़ की थी. इसको लेकर हम लोगों ने विरोध जताया था और दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी. इससे नाराज होकर दबंगों ने आज घर में घुसकर मारपीट की है. मारपीट देखकर बचाने आये लोगों की भी उन लोगों ने जमकर पिटाई कर दी है.

ईलाज करा लौट रहे पिता-पुत्र को दोबारा से की पिटाई

बताया जाता है कि दबंगों ने पहले घर में घुसकर पिता-पुत्र को बेरहमी से मारा, जब लोगों के बीच बचाव के बाद मामला शांत हुआ. अस्पताल से प्राथमिक उपचार करा लौट रहे पिता-पुत्र को देख दबंगों को लगा कि दोनों थाने से आ रहे हैं. दबंगों ने दोनों को रास्ते में ही घेर लिया. घायल अवस्था में ही पिता-पुत्र की बीच रास्ते में फिर से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं इस बार पिस्टल दिखा कर गोली मारने तक की धमकी दे डाली. लाठी डंडे सहित लोहे की रॉड और पिस्टल के बट से दोनों को इतना मारा कि पिता-पुत्र दोनों बेदम होकर गिर गये. बीच बचाव में आये दो अन्य लोग भी घायल हुए.

प्राथमिकी दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

लोगों ने इस घटना की जानकारी बछवारा थाने को दी. सूचना मिलते ही बछवारा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुट गई है. इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस को इस घटना की जानकारी मिली है. पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच पड़ताल कर रही है. थाना प्रभारी ने मामला दर्ज कर लिया है. जो भी व्यक्ति दोषी पाए जाएंगे, उन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel