बेगूसराय : बिहार राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ जिला शाखा का एक सात सदस्यीय शिष्टमंडल जिलाधिकारी से उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में मिलकर कर्मचारियों की समस्याओं से संबंधित 15 सूत्री मांग पत्र सौंपा एवं वार्ता की. वार्ता में सभी संवर्ग के कर्मियों की वरीयता सूची का प्रकाशन, सेवा-संपुष्टि, सभी संवर्ग के कर्मियों को एसीपी एवं एमसीपी का लाभ अविलंब देने, पंचायत सेवकों का प्रवर कोटि प्रोन्नति पर समुचित विचार कर समाधान करने,
तीन माह से अधिक समय से निलंबित कर्मियों का निलंबन समाप्त करने सहित अन्य बिंदुओं पर वार्ता हुई. डीएम के द्वारा कर्मचारियों की मांगों पर सकारात्मक पहल करने एवं त्वरित निष्पादन करने का आश्वासन दिया गया. वार्ता में जिलाधिकारी के अतिरिक्त स्थापना उप-समाहर्ता सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी उपस्थित थे. कर्मचारी महासंघ की ओर से मोहन मुरारी, प्रभारी जिला मंत्री अजय कुमार सिन्हा, अध्यक्ष श्यामनंदन ठाकुर आदि शामिल थे.