बेगूसराय(कोर्ट) : बेगूसराय व्यवहार न्यायालय में पदस्थापित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार श्रीवास्तव का विदाई सम्मान समारोह लोक अभियोजक कार्यालय में लोक अभियोजक सैय्यद मो मंसूर आलम ने आयोजित की. इस अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश गंगोत्री राम त्रिपाठी, प्रधान न्यायाधीश अजय नाथ झा,अपर जिला एवं सत्र न्यायधीश पीयूष कमल दीक्षित, अनिल कुमार सिन्हा, सुमन कुमार सिंह, संजय कुमार सिंह, कृष्ण मोहन शरण ,
परमानंद मौर्य,त्वरित न्यायालय के पीठासीन पदाधिकारी मनमोहन चौधरी,वाइ एन पांडे सहित अन्य न्यायिक पदाधिकारी शामिल होकर उनको सम्मानित किया. इस अवसर पर लोक अभियोजक सैयद मो मंसूर आलम ने एडीजे दिनेश कुमार श्रीवास्तव को एक शॉल एवं बुके देकर सम्मानित किया.