बरौनी : तेघड़ा थाना क्षेत्र के रातगांव पंचायत के बिसौआ गांव में जमीन की बकाया रुपया मांगने पर लगभग 40 वर्षीय युवक को रहस्यमय तरीके से गायब करने की घटना से सनसनी फैल गयी है.घटना के संबंध में अपहृत युवक की पत्नी मंजु देवी की शिकायत पर गुरुवार को तेघड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
तेघड़ा के थानाध्यक्ष राम स्वारथ पासवान ने बताया कि लगभग एक वर्ष पूर्व मंजू देवी के पति दिनेश चौधरी ने गांव के ही सुरेश सिंह के यहां अपना खेत बेचा था. जमीन बिक्री की लगभग 45 हजार रुपये उसके पास बकाया था.विगत 21 मार्च को दबंगों ने पीडि़त परिवार को बकाया रुपया मांगने पर जान से मरवाने की धमकी दी.
पुलिस ने बताया कि 24 मार्च को दिन में दिनेश चौधरी के मोबाइल पर किसी अज्ञात का फोन आया और वह रहस्यमय तरीके से गायब हो गया.उसका मोबाइल भी स्वीच ऑफ है.तेघडा थाने में दुलारपुर पेठियागाछी निवासी सुरेश सिंह तथा बिसौआ निवासी रघुनाथ कुमार व अन्य अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.डीएसपी बीके सिंह ने भी घटना के संबंध में पीडि़त परिवार से पूछताछ की.पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
