बरौनी : फुलबड़िया पुलिस ने शनिवार को रात में शोकहारा उच्चा टोला के निकट एक कोयला डिपो में छापेमारी कर बिहार में प्रतिबंधित कुल 10 बोतल अंगरेजी शराब बरामद किया है.कोयला डिपो में पुलिस की छापेमारी की भनक लगते ही शातिर शराब माफिया फरार हो गये. फुलबड़िया के थानाध्यक्ष रंजीत रंजन ने बताया कि पुलिस को कोयला डिपो से शराब बिक्री करने की सूचना मिली थी. डिपो में कोयला के अंदर प्रतिबंधित अंगरेजी शराब को छिपाकर रखा गया था.
शराब बरामदगी मामले में संबंधित कोयला डिपो संचालक के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस शराब बरामदगी मामले की जांच-पड़ताल कर रही है. गौरतलब है कि फुलबड़िया पुलिस ने विगत 29 दिसंबर को रात में एन एच 28 पर एसडीएस ईंट चिमनी भट्ठा में छापेमारी कर एक ट्रक सहित बिहार में प्रतिबंधित कुल 161 कार्टन अंगरेजी शराब के साथ दो शातिर शराब माफिया को गिरफ्तार किया था. घटना के संबंध में पूर्व से ही शराब माफियाओं के विरुद्ध फुलबड़िया थाने में प्राथमिकी दर्ज है.फुलबड़िया थाना क्षेत्र में चिमनी भट्ठा के बाद कोयला डिपो में शराब की बरामदगी होने से सनसनी फैल गयी है.फुलबड़िया पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया है.