समारोह में कई अिभभावकों को िकया गया सम्मािनत
बेगूसराय : मातृ-पितृ पूजन दिवस शहीद सुखदेव सिंह समन्वय समिति, सुखदेव नगर सर्वोदयनगर में मनाया गया. इस कार्यक्रम में शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह तथा सुनीता देवी को गुलदस्ता और चादर भेंट की . सम्मान समारोह में सरोज चौधरी, अर्चना कुमारी ने कहा कि आज के युवा पीढ़ी इस दिन को भुलते जा रहे हैं. आलोक सिंह ने कहा कि सभी चाहते हैं कि मेरे बच्चे सभ्य और संस्कारी बनें. उनकी उम्मीदों पर खरे उतरें .अर्चना कुमारी नेअपनी माता को मिठाई खिला कर सम्मान किया. शिक्षक नेता अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मातृ-पितृ पूजन दिवस 14 फरवरी को देश-विदेश में मनाया जाता है. इस मौके पर रितेश कुमार, अनिकेत कुमार, रमेश कुमार, सोनम, खुशी सिंह, आदि उपस्थित थे.
