बेगूसराय(नगर) : अपने निश्चय यात्रा के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बेगूसराय पहुंच गये हैं. अब सूजा पहुंचने की बारी है.जिसके लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. सूजा बासी सीएम की एक झलक पाने के लिए बेताब हैं. ज्ञात हो कि निश्चय यात्रा के तहत सूजा पंचायत के वार्ड नंबर 16 में विकास योजनाओं का निरीक्षण करेंगे.
इसके लिए सूजा मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए सज-धज कर तैयार है. इस इलाके लिए प्रत्येक लोगों में उत्साह का माहौल बना हुआ है. मुसहरी टोले के लोग अलग-अलग अंदाज में सीएम का स्वागत करेंगे.